सिद्धार्थ, मार्च 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र में दूसरे दिन सोमवार को भी सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने का सिलसिला जारी रहा। नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। जिम्मेदारों का कहना है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा। एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर शाम करीब तीन बजे तहसीलदार रविकुमार यादव व ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने राजस्व व पुलिसकर्मियों के साथ वार्ड नंबर चार रामनगर बनगवा बरई स्थित तालाब पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। ईओ ने बताया कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है, जो कि अवैध कब्जे हटने के बाद ही संभव है। पूर्व में अवैध कब्जे को स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन नहीं हटाया गया। जिसे हटवा दिया गया है। इस म...