लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुआ ठुठवा मेला दूसरे दिन भी गुलजार रहा। गुरुवार को दूसरे दिन हजारों लोग मेला पहुंचे। अलबत्ता स्नान के लिए बने घाटों पर सन्नाटा रहा। लोगों ने खरीदारी की, बच्चों ने झूला और खेल तमाशों का लुत्फ उठाया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मेले में तैनात रहा। यहां खीरी के अलावा बहराइच व सीतापुर से भी लोग मेले में आ रहे हैं। धौरहरा क्षेत्र में घाघरा नदी के तट पर पिछले 420 सालों से ऐतिहासिक मेला लगता आ रहा है। एक सप्ताह से ज्यादा समय तक चलने वाले इस मेले के दूसरे दिन भी करीब एक लाख लोग मेला पहुंचे। मेले में खरीदारी की इच्छा रखने वाले ज्यादातर लोग दूसरे दिन मेला पहुंचे। लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की जमकर खरीददारी की। बच्चों ने भी खेल तमाशों और झूलों का लुत्फ उठाया। ठुठवा मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेल...