हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है। लगातार दूसरे दिन नगर पालिका परिषद के ईओ रोहित सिंह के नेतृत्व में पालिका टीम सड़क पर उतरी। टीम ने जेसीबी से कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। शहर के अंदर बाजारों से लेकर आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-बरेली मार्ग पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन काफी सख्त है। प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रोहित सिंह के नेतृत्व में पालिकाकर्मी सड़क पर उतरे। इस दौरान अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी से लेकर तालाब चौराह स्थित...