हापुड़, मई 3 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। महाआरती, भजन और रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों से गंगा तीरे पूरी तरह भक्तिमई रंग में परिवर्तित होने के साथ ही जयकारों से गूंज रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों से आ रहे गंगा भक्त विभिन्न अनुष्ठानों से पुण्यार्जित कर रहे हैं। मोक्ष दायिनी पतित पावनी गंगा मैया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गंगा सभा आरती समिति द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन भी शुक्रवार की संध्या में बनारस की तर्ज पर महाआरती का आयोजन होने पर काफी देर तक घंटे घडिय़ाल गूंजते रहे। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सूरज मलिक, उनकी पत्नी संतोष देवी, जिला संयोजक मेरठ नमामि गंगे गंगा विचार मंच जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि कटारिया, सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी, ...