उन्नाव, अगस्त 1 -- बारासगवर। थाना क्षेत्र के बक्सर स्थित मां चंडिका देवी दरबार में फतेहपुर के गांव गौज बहुवा थाना ललौली निवासी नीरज (17) पुत्र सुरेश अपने दोस्तों के साथ बुधवार गंगा स्नान करने आया था। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे गंगा नहाते समय गहरे पानी में जाने से नीरज डूबने लगा, दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरो ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय व शुक्लागंज के गोताखोरों को लगाया गया था लेकिन दोपहर तक कुछ पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ टीम भी नीरज की खोज में लगाई गई है अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी। बक्सर तट पर मौजूद परिजन परेशान व रो रो कर बेहाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...