कौशाम्बी, जनवरी 10 -- शुक्रवार के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी खिली धूप निकलने पर दिन में हाड़कंपाऊ ठंड से राहत रही। इस दौरान लोग धूप में बैठकर बदन सेंकते नजर आए। शाम को पांच बजे के बाद धीरे-धीरे गलन बढ़ी तो पुन: गर्म कपड़ों, अलाव, हीटर, ब्लोअर का सहारा लिया। 20 दिसंबर से से समूचा दोआबा लगातार हाड़कंपाऊ ठंड की जद में रहा। 20 दिनों तक धूप न निकलने अथवा निष्प्रभावी धूप के निकलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त रहा। दिन हो या रात लोगों को कहीं भी ठंड से राहत नहीं मिल रही थी। अलाव तापते समय लोगों का बदन आगे की तरफ जहां राहत महसूस करता था, वहीं दूसरी ओर पीछे ठंड का एहसास होता रहता था। जनवरी माह की नौ तारीख से धूप निकलना शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरे दिन शनिवार की सुबह नौ बजे से ही निकली धूप ने जनमानस, जीव-जंतु व पशु पक्षियों को दिन भर...