अमरोहा, जनवरी 28 -- अमरोहा। मंगलवार को हुई बारिश और तेज हवा ने किसानों की सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया है। बुधवार को भी मौसम का मिजाज खराब रहा। तेज हवा के साथ आसमान में बादल उमड़ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उधर मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। किसानों का कहना है कि यदि अब बारिश होती है तो सरसों व आलू की फसल चौपट हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को अचानक बदले मौसम के कारण खेतों में खड़ी सरसों की फसल गिर गई। इस समय सरसों की फसल फलियों पर थी। कटाई से पहले ही फसल गिरने से पैदावार में कमी आने की आशंका है। बारिश से आलू की फसल को भी नुकसान हुआ है। बारिश से सब्जियों की फसलों को भी क्षति पहुंची है। बुधवार को भी मौसम खराब रहा। सुबह से आसमान में बादलों की चादर तनी हुई है। तेज हवा के साथ आस...