बागपत, मई 29 -- जिला अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन बुधवार को भी दुरूस्त नहीं हो सकी। विभागीय इंजीनियर दिनभर मशीन को दुरूस्त करने में जुटे रहे, लेकिन अभी तक मशीन दुरूस्त नहीं हो पाई है। मशीन खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मशीन लगी हुई है। रोजाना 50 से अधिक लोग सिटी स्कैन कराने के लिए वहां पहुंचते है। गत दिवस सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई थी। जिसकी सूचना केंद्र इंचार्ज ने सीएमएस के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को दी थी। बुधवार को विभागीय इंजीनियर सीटी स्कैन केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने मशीन को खोलकर देखा, तो मशीन का पॉवर माड्यूल फुंका मिला। जिसके बाद कंपनी से नया पॉवर माड्यूल मंगवाया गया। अब विभागीय इंजीनियर मशीन को चालू करने में जुटे है। वहीं, दूसरे दिन भी सीटी स्कैन न होने के कारण मरीज परेश...