भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ पाने के लिए प्रधान डाकघर स्थित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में महिला खाताधारकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को उमड़ी भीड़ के बाद मंगलवार को भी प्रधान डाकघर स्थित पोस्ट पेमेंट बैंक के काउंटरों पर महिला खाता धारकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और खाताधारकों को कतारबद्ध कराया गया। पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मियों ने बताया कि सोमवार को स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद मंगलवार को सुरक्षकर्मियों को इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई थी। जिसकी वजह से परेशानी थोड़ी कम हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...