उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। ब्लॉक हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के पंचायत भवन सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधान तारावती की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया था। दूसरे दिन गुरुवार को सिंघनापुर में फार्मर रजिस्ट्री लगाकर किसानों की रजिसट्री की गई। करीब एक दर्जन किसानों की रजिस्ट्री हो पाई। प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने बताया कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी। भविष्य में उनको मिलने वाले सरकारी अनुदान जैसे किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्धा पेंशन, गैस सब्सिडी, कृषि बीज और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले लाभों से वह वंचित होना पड़ सकता है। क्योंकि योजनाओं को फार्मर रजिस्ट्री से लिंक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...