मेरठ, अक्टूबर 13 -- मुंडाली। नंगलामल गांव स्थित नंगलामल शुगर मिल पर अपनी मांगों को लेकर चल रहा किसान मजदूर संगठन का धरना-प्रदर्शन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मिल की ओर से किसानों की समस्या सुनने के लिए यूनिट हैड अभिषेक श्रीवास्तव और कैन मैनेजर विवेक सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन उनसे वार्ता विफल रही। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे किसानों में रोष है। धरने का नेतृत्व कर रहे संगठन अध्यक्ष अंशुल ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती, जब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रीय बच्चों की अप्रेंटिस मिल में कराने, 55 कुंतल और 45 कुंतल का यार्ड अलग से बनाने समेत कई मांगें उठाईं। इस मौके पर संगठन के महानगर अध्यक्ष विजय राघव, राहुल कुशवाह, श्याम सिंह चौहान, मदन पाल सिंह पुंडीर, सुंदर फौजी, अजय सिसौली, अ...