भागलपुर, जून 26 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि एनएच 80 पर बुधवार को भी कहलगांव से त्रिमुहान और एकचारी मार्ग में करीब 2 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम का सिलसिला दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ जो 2:00 बजे के बाद सरकाना शुरू हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों के वाहन जाम में फंसे रहे। जिससे बच्चे 2 घंटे देर से घर पहुंचे। भूख और प्यास के साथ उमस भरी गर्मी में बच्चों का बुरा हाल था। जाम से छोटे वाहन चालकों और यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल थे। वाहन चालक और ग्रामीण ने बताया कि नहर पुल के पास वन वे परिचालन को लेकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पुल को सड़क निर्माण कंपनी ने काटकर अधूरा छोड़ दिया है। इससे लगातार जाम लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...