प्रयागराज, जुलाई 19 -- एनसीआरईएस ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी केंद्रीय अस्पताल में अनियमितता के विरुद्ध प्रदर्शन किया। एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह व मंडल मंत्री चन्दन कुमार सिंह के निर्देश पर विरोध जताया। आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर के मनमाने कार्य, रेफर संबंधी समस्या, पिक एंड चूज की नीति अपनाना, एलपी की दवाई काटना, एलपी के दवाई के लिए लगातार जटिल समस्या का सामना एवं डॉक्टर का मरीज व परिजनों से डाटकर बात करना, पैथोलॉजी में जांच संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। विरोध प्रदर्शन में महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, सहा. मं सचिव एस रामराव, दिवाकर शुक्ला, शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह, नागेन्द्र श्रीवास्तव, शाखा अध्यक्ष दिनेश पांडेय, अतेन्द्र खरवार, प्रयागराज लोको शाखा से सहायक शाखा सचिव अखण्ड प्रताप सिंह व शाखा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार कोषाध...