मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारी बारिश और आंधी की मार का असर रविवार को दूसरे दिन भी रहा। एक दर्जन रेलगाड़ियां विलंब से पहुंचीं। कुछ ट्रेनें रविवार देर रात तक अपने प्रारंभ स्टेशन से चली तक नहीं थी। रेलवे के नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) से मिली जानकारी के अनुसार 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने का समय रात 08:15 बजे है। लेकिन यह रात करीब पौने बारह बजे के बाद पहुंचेगी। यह दरभंगा से शाम 5:15 बजे के बदले 10 बजे खुलेगी। वहीं 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 19 घंटे 25 मिनट विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार की शाम 5:40 बजे पहुंची। इसे शनिवार की देर रात 10:15 बजे ही आना था। इसके अलावा 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल अपने नियत समय सुबह 9:05 बजे के बदले 8 घंटे 32 मिनट की देर...