बागेश्वर, सितम्बर 9 -- केंद्र सरकार से गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने मंगलवार को जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदाग्रस्त गांव हड़बाड़ में भूमि धंसाव तथा भूस्खलन की घटनाओं से सात परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन ने स्थानीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट किया है। उन्हें आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। प्रभावितों के विस्थापन को लेकर तेजी से कार्रवाई चल रही है। केंद्रीय टीम ने ड़ंगोली बालीघाट मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया। मोटर मार्ग के 32 तथा 34 किलोमीटर के बीच में सड़क धंस रही है। उन्होंने लोनिवि को सड़क सुधारीकरण के समय पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अतिरिक्त टीम ने पिटकुल क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां मलबा आने से 132 केवी सर्विस स्ट...