बागेश्वर, फरवरी 12 -- लंबित मांगों को लेकर वन आरक्षियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन उन्होंने चार घंटे का कार्य बहिष्कार किया। यहां हुई सभा में जल्द मांग पूरी नहीं होने पर 15 फरवरी से पूर्णकालिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। वन आरक्षी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी चार घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि वन आरक्षी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनसुनी कर रही है। अब उन्होंने आर-पार का मन बना लिया है। जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वन आरक्षी की भर्ती होने के ट्रेनिंग के तुरंत बाद एक स्टार लगाने की मांग की है। इस मौके पर चंदन राम, कविता कठायत, इंद्र सिंह भंडारी, मनोज कुमार, प्रवी...