अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन में 17वीं अंतरजनपदीय पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को कराटे व ताइक्वांडो के मुकाबले हुए। इस दौरान पहले दिन की तरह अलीगढ़ व मथुरा की टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबले जीतकर बढ़त बनाई। शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता में आगरा जोन के सात जिलों की टीमों के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गुरुवार को कराटे प्रतियोगिता (पुरुष) में 50 किलोग्राम से कम में अलीगढ़ के आरक्षी सागर, 50-55 किग्रा में आगरा के आरक्षी संदीप यादव, 55-60 किग्रा में मथुरा के आरक्षी कुलदीप, 60-67 किग्रा में अलीगढ़ के आरक्षी सोनू बालियान, 67-75 किग्रा में अलीगढ़ के आरक्षी नवनीत, 75-84 किग्रा में मथुरा के आरक्षी सुनील कुमार, 84 किग्रा से अधिक में अलीगढ़ के आरक...