बिजनौर, जून 12 -- कादराबाद/अफजलगढ़। नदी किनारे मौजूद भीड़ को हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। कालागढ़ स्थित रामगंगा नदी के तट पर जमा भीड़ को पुलिस की मदद से हटाया गया। वहीं रामगंगा नदी के दाएं तट पर बढ़ापुर पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया गया। बताते चलें कि रामगंगा नदी किनारे एकत्र भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा मंगलवार को अभियान शुरू किया गया था। बताया गया है कि नहाने के दौरान नदी में उत्पात मचाने सहित मांस-मदिरा का सेवन करने सम्बन्धी शिकायतों के बाद प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। दूसरी ओर कालागढ़ पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। सीओ राजेश सोलंकी ने अभियान की पुष्टि की है। उधर सामाजिक कार्यकर्ता हाजी रईस का कहना है कि प्रशासन द्वारा नदी किनारे मांस-मदिरा का सेवन करने वालों सहित ...