फतेहपुर, नवम्बर 4 -- खखरेरू। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर चल रहा धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया। भारतीय किसान यूनियन ने अधिकारियों को 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही निदान की मांग की। चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना फिर शुरु कर दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष अम्बोल सिंह के नेतृत्व में जुटे किसानों ने एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार मिश्रा, विषय वस्तु विशेषज्ञ सूरज कुमार, थाना प्रभारी विद्या प्रकाश, नरसिंह पटेल, धनंजय सिंह, सूरज भान, भरत लाल सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बताया कि साधन सहकारी समितियों में सचिवों की मनमानी और तानाशाही रवैया चल रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति पौली के सचिव द्वारा किसान पर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। इस घटना को लेकर क...