लखीमपुरखीरी, जून 12 -- ईसानगर के नारीबेहड़ गांव के पास घाघरा नदी डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हो गया है। युवक की तलाश के लिए प्रशासन की ओर से फ्लड पीएसी बुलाई गई थी। उधर परिजनों ने कुछ गोताखोर अपने स्तर से भी बुलाए थे। इन्ही लोगों के प्रयास से युवक को उसी स्थान से थोड़ा ही आगे से बरामद किया है जहां पर युवक नहाने के लिए उतरा था। खमरिया थाना क्षेत्र के पकरिया गांव का रहने वाला उन्नीस वर्षीय आयुष पुत्र हरनाम मंगलवार दोपहर ईसानगर क्षेत्र के सेमरिया स्थित बालाजी मंदिर आया था। आयुष के साथ साथी प्रमोद, विनीत,पुत्तू,आदर्श,अंकित और छोटे लाल भी थे। साथियों समेत सभी नारीबेहड़ गांव के पास स्थित नदी के किनारे पहुंच गए। बताया जाता है आयुष जैसे ही नदी में नहाने के लिये पानी में आगे बढ़ा। नदी की तेज धार में बहने लगा। साथियों ने शोर मचाया तो गांव के लोग मद...