शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (बालक/बालिका) के दूसरे दिन का आयोजन सुबह आठ बजे पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 5000 मीटर, 3000 मीटर दौड़, हैमर थ्रो, त्रिकूद, 400 मीटर दौड़, मीटर रिले रेस और पोल वॉल्ट जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना और शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने की। प्रतियोगिता के आयोजन में अनिल कुमार, डॉ. अमीर सिंह, कैप्टन राम कुमार तथा प्रधानाचार्य संजय कुमार म...