लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- निघासन। गुरुवार रात बैलहा के ठाकुरपुरवा गांव में घारी में बंधे एक पालतू बछड़े को तेंदुए ने मार दिया। इसके बाद शुक्रवार शाम मंडप फार्म में खेत में काम कर रही एक किशोरी पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। उधर बैलहा डीह गांव में तेंदुए का शिकार बने नंदकिशोर के मामले में गुरुवार रात धरने पर बैठे परिवार वालों और राजनैतिक दलों का अफसरों से बातचीत के बाद समझौता हो गया था। परिवार को सरकार से मिलने वाली पांच लाख रुपए की सहायता के अलावा आवासीय भूमि का पट्टा पात्रता के आधार पर देने का आश्वासन एसडीएम ने दिया था। बैलहा गांव में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह अपने खेत में लाही काट रहे बैलहा डीह निवासी अधेड़ नंदकिशोर पर हमला करके मौत के घाट उतारने के बाद उसी रात यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर पश्चिम ठाकुरपुरवा गांव के रा...