नई दिल्ली, जून 16 -- Oswal Pumps IPO: ओसवाल पम्प्स लिमिटेड के आईपीओ को सोमवार को बोली के दूसरे दिन पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया है। इसमें मुख्य रूप से गैर-संस्थागत और खुदरा निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) हिस्सा 2.60 गुना बुक हुआ, जबकि रिटेल निवेशक कैटेगरी को 89% सब्सक्राइब किया गया। इस बीच, स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार, योग्य संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट में 24% बुकिंग हुई। पंप विशेषकर सोलर पंप बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार को खुल गया जो 17 जून को बंद होगा। गैर-सूचीबद्ध बाजार में ओसवाल पंप्स के शेयर आज Rs.60 के प्रीमियम पर हैं, जो 10% तक की बढ़त दर्शाता है।क्या है डिटेल कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ...