नई दिल्ली, जून 2 -- 3B Films IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कंपनी का आईपीओ दूसरे दिन पूरा भर गया है। दोपहर 3.44 बजे तक के डाटा के अनुसार कंपनी के आईपीओ को 1.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 1.84 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में यह आईपीओ अभी कोई भी बोली प्राप्त नहीं कर सका था। बता दें, एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 75 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, निवेशकों के पास अभी कल का मौका दांव लगाने का है। 3B Films IPO का साइज 33.75 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 35.52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 31.98 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, यह आईपीओ 30 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया था। यह भी पढ़ें- सुजलॉन ए...