रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। जिले में बारिश होने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर रुक-रुक रिमझिम बारिश होती रही। गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। इससे तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। तापमान अधिकतम 29.2 डिग्री और न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह में काले बादलों के बीच में रिमझिम बारिश की शुरूआत हो गई थी। बारिश में लोगों ने जमकर आनंद लिया। घरों में छतों पर पहुंचकर लोग बारिश में नहाए तो बच्चों ने भी बारिश के पानी में भीगकर खूब मस्ती की। बारिश की वजह से यातायात और लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ। बाजारों में भी दुकानदार बारिश में दुकानों पर बैठे हुए नजर आए। दोपहर में एक बजे के करीब बारिश रुक गई। शाम में चार बजे से फिर बारिश की शुरूआत हो गई। शहर में ज्वालानगर, सिविल लाइंस, गांधी समाधि रोड, रोडवेज वर्कशाप और कलक्ट्र...