बरेली, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को भी जिले के 45 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न हुई। पहली पाली में पंजीकृत 20880 अभ्यर्थियों में से 16170 जबकि दूसरी पाली में 20880 में से 16377 ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। पीईटी के दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले कड़ी तलाशी से गुजरना पड़ा। परीक्षा के पहले से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा रही थी। डीएम अविनाश सिंह न...