रायबरेली, दिसम्बर 11 -- रायबरेली, संवाददाता। जिले के 2301 विद्यालयों में 1,98,000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनमें दूसरे दिन एक से आठ तक के विद्यार्थियों में करीब 90 प्रतिशत बच्चे शामिल हुए। दूसरे दिन इन परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन लगभग 90 प्रतिशत बच्चे उपस्थिति रहे। इसमें कक्षा 2 से 5 तक के छात्रों ने संस्कृत की परीक्षा दी, जबकि कक्षा छह के विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा में भाग लिया। कक्षा सात के छात्रों के लिए संस्कृत और कक्षा आठ के छात्रों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। विद्यालयों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही हैं। शिक्षक निरीक्षण कर रहे हैं ।अधिकारी भी इस ध्यान में हैं परीक्षाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। कई विद्यालयों में छ...