हरदोई, जून 1 -- सांडी, संवाददाता। बाइक खड़ी कर शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव दूसरे दिन ग्रामीणों ने पानी खोजबीन कर बरामद घर लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव गांधी निवासी डाला चालक विमलेश का 15 साल का पुत्र अनुज शुक्रवार को पड़ोसी गांव खुटेहना से सरसों पिरवा कर बाइक से वापस आ रहा था। नहर पुल पर अनुज नहाने के बाइक किनारे खड़ी कर पानी में घुस गया और डूब गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई, लेकिन रात तक पता नही चल सका। सुबह ग्रामीणों के एक समूह ने नहर में घुसकर तलाश शुरू की। बताया जाता है खुटेहना जाने वाले नाले के पास नहर में उसका शव बरामद हो गया। इससे परिजनो में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...