महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांधी नगर स्थित कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। स्लो साइकिल रेस में कक्षा दो से विश्वजीत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, कक्षा एक से आर्यन शुक्ला द्वितीय व आर्यन गॉड तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अर्पिता प्रथम, अर्चना द्वितीय व ऋषि तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा चतुर्थ बालिका वर्ग में अन्य गौतम प्रथम, अदिति द्वितीय व अन्य कुमारी तृतीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में राघवेंद्र प्रथम, शुभम द्वितीय व प्रांजल तृतीय रहे। बैडमिंटन फाइनल में बालिका वर्ग में ब्लू हाउस की सिद्धि मिश्रा प्रथम व येलो हाउस की आरुषि नायक द्वितीय रहीं। बालक वर्ग में ग्रीन हाउस के राज शर्मा प्रथम व येलो हाउस के शिवम कुमार ...