मिर्जापुर, जुलाई 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव में गुरुवार की शाम कर्णावती नदी में डूबे युवक का शव शनिवार की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर उत्तर घाट पर उतराया हुआ मिला। अकोढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र गोविन्द उर्फ नन्हें सिंह गुरुवार की शाम स्नान करते समय अकोढ़ी-बबुरा मार्ग पर स्थित पुल से नदी में छलांग लगाया। इस दौरान वह पानी में डूबे एचटी लाइन तार की चपेट में आ गया। जिससे मंजीत डूब गया। शनिवार की सुबह सात बजे गांव से कुछ दूर उत्तर दिशा में ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास नदी किनारे उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और गांव के लोग मौके पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिवार वालों का रुदन सुनकर मा...