शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- कड़ाके की ठंड के बाद दूसरे दिन रविवार को भी दिन में तेज धूप निकली, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण ठंड का असर बना रहा। सुबह से ही धूप खिलने पर लोगों ने घरों से बाहर निकलकर अपने रोजमर्रा के काम निपटाए। मौसम खुलने के साथ ही सुस्त पड़े बाजारों में भी रौनक लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिन में धूप के बावजूद पछुआ हवा चलने से ठंड का अहसास बना रहा। धूप निकलने का सबसे अधिक असर बाजारों में देखने को मिला। सदर बाजार में दिनभर भीड़ रही, जहां महिलाओं ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। चौक क्...