भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण शुरू कर दिया है। पहले दिन वार्ड संख्या दो के लिए 150 कंबल तहसीलदार को सौंपे गए थे। जिसके बाद दूसरे दिन तीन वार्डों के तहसीलदारों को तीन-तीन सौ कंबलों की खेप सौंपी गई है। दिए जा रहे कंबलों को वार्ड पार्षद के सहयोग से इन्हें वितरित किया जाना है। शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी के अनुसार शनिवार को वार्ड संख्या 28, 49 और एक अन्य वार्ड को तीन-तीन सौ कंबलों की खेप दी गई है। वहीं पहले दिन वार्ड संख्या 2 के तहसीलदार को भी बुलाया गया है और बचे हुए 150 कंबलों को प्राप्त करने को कहा गया है। शाखा प्रभारी ने बताया कि पहली खेप में पहुंचे 8 हजार से अधिक कंबलों को लेकर पहले 150-150 कंबल देने का निर्णय लिया गया था। और दूसरी खेप पहुंचने के बाद फिर से 150-150 कंबल देने ...