कोडरमा, नवम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को प्रखंड के पुरनानगर, महुगाई व चोपनाडीह पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडीओ हुलास महतो और सीओ परमेश्वर कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार कार्ड सहित विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉलों पर दर्जनों आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कई आवेदनों का निपटारा वहीं शिविर में ऑन स्पॉट कर दिया गया। सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए शिविर स्थल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संच...