बलिया, सितम्बर 12 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में चल रहे 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ओपनिंग एड्रेस में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी ने कहा कि शिविर से अनुशासन, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता, नैतिकता और व्यक्तित्व का विकास होता है। शिविर में सैन्य प्रशिक्षण के साथ खेलकूद, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष सत्र आयोजित होंगे।इस मौके पर सुबेदार मेजर दिनेश कुमार, सुबेदार रामनिशान सिंह, दीपक थापा, कुलवीर सिंह, एनसीसी सहयोगी अधिकारी मेजर राजप्रकाश सिंह, कैप्टन रविशंकर, लेफ्ट. हरिशचन्द्र पटेल, लेफ्ट. धर्मेन्द्र कुमार, संजीव शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार,आर्यन सिंह, मो. उमैर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...