मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। शहर में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा विभाग ने शनिवार से अर्बन रिस्ट्रक्चर प्लान की शुरुआत कर दी है। योजना के लागू होने के दूसरे दिन रविवार को उपभोक्ताओं की ओर से विभाग को सिर्फ एक ही शिकायत प्राप्त हुई। विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई 1912 हेल्पलाइन और चार विशेष हेल्प डेस्क बुद्धि विहार, दौलतबाग, सीतापुरी और जीआईसी पर पूरे दिन में सप्लाई से संबंधित केवल एक शिकायत दर्ज की गई। संबंधित टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में समस्या का समाधान कर दिया। मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और शिकायतों के निस्तारण की गति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता बेहतर और...