प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के अधिकतर कोचिंग संस्थानों में अग्निशमन के मानकों का पालन नहीं हो रहा है। अग्निशमन विभाग के जांच अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को कटरा, सिविल लाइंस और नैनी में संचालित कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान उत्कर्ष कोचिंग सेंटर सिविल लाइंस, स्टडी आईएएस सेंटर सिविल लाइंस और एडीए कॉलोनी नैनी स्थित एरा एजुकेशन और केडीएस क्लासेस को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर खामियां दूर करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...