भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अवैध वेंडरों के खिलाफ शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने किया। एक भी अवैध वेंडर प्लेटफार्म संख्या 4, 5 और 6 पर नजर नहीं आ रहा था। दरअसल, प्रतिदिन आरपीएफ की टीम को गुप्त सूचना और फोटो मिल रही थी कि प्लेटफार्म संख्या 6 पर विशेष रूप से अवैध वेंडर जुटते हैं। इस प्लेटफार्म का रास्ता खुला रहने का फायदा असामाजिक तत्व भी उठा रहे हैं। 24 घंटे इस प्लेटफार्म पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही होती है। इस वजह से यात्रियों के बीच असुरक्षा का माहौल रहता है। अक्सर प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर इसी तरफ भागकर शरण लेते हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरी ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा। यात्रियों स...