कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार शुक्रवार को गैर आकांक्षी ब्लॉकों के नोडल अफसरों को व्यवहार परिवर्तन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने उन्हें व्यवहार परिवर्तन के तकनीकी बिन्दुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि पूर्ण मनोयोग के साथ विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में बताए गए बिन्दुओं एवं तकनीकी पहलुओं को ध्यान से समझे तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताए गए तकनीकी पहलुओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करें। प्रशिक्षण/कार्यशाला में नीति आयोग की टीम शिवी उपाध्याय, स्वाति श्रीवास्तव एवं काव्या मानवी ने नोडल अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन की अवधारणा, उसके महत्व तथा जमीनी स्तर पर उसके प्रभाव...