पीलीभीत, मई 3 -- डीसीओ के निर्देश पर जिलेभर में जीपीएस आधारित गन्ना सर्वे चल रहा है। दूसरे दिन गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के गांव चहलोरा में एससीडीआई रामभद्र द्विवेदी के निर्देशन में टीम सदस्यों ने जीपीएस के माध्यम से प्लाटों का सर्वे किया। एलएच चीनी मिल के प्रतिनिधि सनोज कुमार आदि ने गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। एससीडीआई ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण के दौरान खेत स्वामी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। गन्ना किसान सर्वे से पहले ऑनलाइन घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से भर दें। इस मौके पर गन्ना पर्यवेक्षक राज कमल, क्षेत्र सहायक विनोद कुमार समेत किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...