कन्नौज, अप्रैल 22 -- गुगरापुर, कन्नौज।क्षेत्र के कुसुमखोर के किनारे गंगा नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक का शव दूसरे दिन गंगा में मिला। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार को विकास खंड गुगरापुर के गांव कुम्हारनपुरवा निवासी 19 वर्षीय उवैस पुत्र तहसीम अपने रिश्तेदारों मुदस्सिर पुत्र तप्तील निवासी ग्राम कुम्हारन पुरवा कुसुमखोर,मो. शाबान पुत्र आफाक खान निवासी जहांगीरपुर थाना जहानगंज,फर्रुखाबाद, अहमद पुत्र स्व.मंसूर निवासी ग्राम समधन के साथ के साथ दोपहर 2:30 बजे के लगभग कुसुमखोर गांव के पास बाबा हबीब शाह दरगाह के समीप गंगा नदी में नहाने गया था।गंगा स्नान करते समय पानी के बहाव की चपेट में आ जाने से उबैस डूब गया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों एवं ग्रामीणों के साथ तलाशी अभ...