देवरिया, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य रूप से क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, चेस तथा कैरम की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें येलो हाऊस का दबदबा रहा। क्रिकेट के पहला मैच येलो और रेड हाउस के खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें येलो हाऊस फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया। दूसरे क्वालिफाइंग मैच में ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ, जिसमें ग्रीन हाऊस विजई रहा। फाइनल मुकाबले में येलो हाऊस विजेता रहा। मुकेश, इसहाक, कृष्णा, ऋषिकेश, इरफान, आमिर, करण, हर्ष, दशरथ तथा हरिओम का बेहतर प्रदर्शन रहा। बैडमिंटन जूनियर स्तर पर रेड हाऊस के खिलाड़ी विजेता रहे। इसके अलावा सीनियर तथा लड़कियों के वर्ग में पुनः येलो हाऊस ने अच्छा प्रदर्शन किया। रस्सा कस...