लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- सोमवार को भी जिले के कई इलाकों में ताजियों का जुलूस निकाला गया। कहीं ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए गए। अमीरनगर, गोला, कुकरा, बड़ागांव, धौरहरा के गांवों में ताजिओं का जुलूस निकाला गया। अमीर नगर। अमीर नगर मोहम्मदपुर कस्बे में लगने वाला पड़हर क्षेत्र का ऐतिहासिक मोहर्रम मेला में बाहर से आए हुए लोगों के लिए बड़े पैमाने पर हुसैनी लंगर का इंतजार किया गया। इस बार प्रशासन की सख्ती के चलते बिजली के तारों को न खोलने के कारण बड़े-बड़े ताजियों को गुरखेत में ही सजाए गया। जिसमें सबसे बड़ा ऊंचा ताजिया अमीर नगर का था, जिसकी ऊंचाई लगभग 80 फीट का पूरे ताजिया को बिजली की झालरों से सजाया गया था। मोहम्मदपुर का ताजिया 70 फीट, छतरी का 50 फीट का ताजिया बनाया गया। जनपद के सबसे बड़े मेले में खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर...