किशनगंज, जनवरी 16 -- किशनगंज। जिला स्थापना दिवस सह खगड़ा मेला महोत्सव के कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार की शाम बोलीवुड कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।दूसरे दिन सबसे पहले गायिका नीलोफर शबनम मंच पर पहुंची।नीलोफर शबनम ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। नीलोफर ने बहुत प्यार करते है तुमको सनम गीत से गाने की शुरुआत की।इसके बाद शीशा हो या दिल हो,आज की रात मजा हुस्न का आदि गीतों की प्रस्तुति दी।इस गाने पर दर्शक भी झूमने लगे।इसके बाद कई फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी।इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिमिक्री आर्टिस्ट वीआईपी मंच पर पहुंचे। वीआईपी अलग ही अंदाज में मंच पर पहुंचे। वीआईपी गायक सुखविंदर सिंह की आवाज में गीत गाते हुए मंच पर पहुंचे और सब को चौका दिया।इसके बाद वीआईपी ने एक से बढ़कर एक हास्य की प्रस्तुति दी। कार्...