आजमगढ़, फरवरी 22 -- मुबारकपुर। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर कार्यालय पर दूसरे दिन शनिवार को मानदेय बढ़ानें के लिए आउटसोर्सिग पर रखे गए सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार दिया। ईओ की आश्वासन पर आउट सोर्सिग सफाईकर्मियों पर काम लौटे। सफाई कर्मियों का आरोप था कि नगर पालिका की तरफ उन्हे पूरा मानदेय नही दिया जाता है। बदले में उन्हे तरह तरह से प्रताडित भी किया जाता है। त्योहारों पर उन्हे छुट्टी नही मिलती है। झाडू,वर्दी, फावड़ा आदि नही जाता है। इस अवसर पर शशिकला, कुंती, सुमन, अनिल आदि शामिल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...