अमरोहा, नवम्बर 15 -- अवैध संचालित वाहनों और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ परिवहन, वाणिज्य कर विभाग, रोडवेज और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसमें अवैध संचालित वाहनों समेत नौ बसों को एआरटीओ ने पकड़कर मौके पर ही सीज कर दिया। वहीं यातायात नियम तोड़ने में 50 वाहनों के चालान भी काटे गए। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को भी वाणिज्य कर विभाग के इंद्रपाल सिंह व सुनील शर्मा, टीएसआई अनुज मलिक व दिनेश कुमार, एआरएम केसी गौड़ व स्टेशन इंचार्ज साजिद खान ने अभियान चलाया। नेशनल हाईवे पर बृजघाट से हसनपुर रोड और गजरौला से मंडी धनौरा रोड पर चलाए गए अभियान में अवैध संचालित नौ बसों को एआरटीओ ने पकड़कर मौके पर ही सीज कर दिया। दो दिन में 19 बसों को सीज किए जाने से संचालकों में हड़कंप मच गया। बसों को ...