पटना, सितम्बर 19 -- प्रदेश राजद कार्यालय में शुक्रवार को अमितेश कुमार उर्फ धानुक बिट्टू सिंह, अजीत कुमार मंडल, अनिल कुमार, पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता, राजेश रंजन प्रसाद, मो. शहाबुद्दीन खान, दिलीप मंडल, प्रदीप कुमार आदि ने राजद का दामन थाम लिया। मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय, तेजस्वी यादव की नौकरी, रोजगार, बेहतर शिक्षा और बिहार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अतिपिछड़ा समाज के लोग राजद की सदस्यता ले रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से बदलाव का संकेत है। इन लोगों के शामिल होने से राजद और मजबूत होगा। आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने अतिपिछड़ा समाज के नेतृत्व को कमजोर किया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में चारों तरफ नफरत का माहौल खड़ा किया जा रहा है। बिहार और केंद्र क...