प्रयागराज, अगस्त 1 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। जोन-8 झूंसी स्थित नगर निगम कार्यालय का गृहकर विभाग प्रथम तल पर शिफ्ट होना बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन गया है। बुधवार को सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान 75 वर्षीय एक बुजुर्ग घायल हो गए और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई। उनका इलाज बेली अस्पताल में चल रहा है। यह देख लोगों ने गृहकर काउंटर को नीचे संचालित करने की मांग की है। बताते हैं कि गृहकर काउंटर शुरू में ऊपरी तल पर खोला गया था किंतु बुजुर्गों को सीढ़िया चढ़ने में समस्या होती थी। उन्हीं की शिकायत पर कोहना पार्षद अनिल यादव उर्फ धुन्नू के हस्तक्षेप से काउंटर नीचे स्थानांतरित किया गया था। नई कर अधिकारी ने आते ही गृहकर का काउंटर पुनः ऊपर शिफ्ट करा दिया। बुधवार को अवधेश कुमार तिवारी के 75 वर्षीय पिता गृहकर जमा करने गए थे। सीढ़ियां चढ़ते वक्त वह असंतुलित होकर...