बोकारो, जनवरी 24 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड के दूसरे ठेकेदार/ट्रांसपोर्टर मे पीएमपीएल ने स्थानीय मजदूरों द्वारा किए गए विरोध व हुज्जत के बीच शुक्रवार छाई उठाव का काम शुरू किया। यह कंपनी आठ हाइवा वाहनों के साथ छाई ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू करने के लिए आया था। जिनकी पोकलेन मशीन ऐश पौंड में पहले से चल रही थी उन्होंने नए ट्रांसपोर्टर का विरोध किया। यहां पर काम करने वाले दैनिक मजदूरों ने भी हुज्जत किया। जिसके कारण काफी देर तक कार्य की शुरूआत नहीं हो सकी। दोपहर करीब तीन बजे के बाद सीटीपीएस के सीनियर जीएम सह परियोजना प्रधान रामकुमार अनुभवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि प्रभुदयाल सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व कंपनी के प्रतिनिधि विवेक मल्लिक द्वारा काफी समझाने-बुझाने व स्थानीय वाहनों को इसमें...