बर्मिंघम, जुलाई 2 -- भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बर्मिंघम में है, जहां उसे आज यानी बुधवार 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। भारतीय टीम जिस मुख्य इलाके में ठहरी है, वहां पास के सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिला है। इसके बाद टीम के सदस्यों को बाहर निकलने से मना किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन मौजूदा समय में बर्मिंघम में हालात सामान्य हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद खिलाड़ियों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है। भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर टीम होटल के नजदीक इलाकों में घूमते हैं और दूसरे टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद वे अक्सर ब्रॉड स्ट्रीट पर जाते थे। अभी कुछ समय के लिए ये पाबंदी खिलाड़ियों पर रहेगी, लेकिन जैसे ही हा...