नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लग सकता है है। तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की पुरानी समस्या के कारण ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। 35 वर्षीय वुड ने अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की है। इसी घुटने की सर्जरी के चलते वह करीब नौ महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे और फिर पर्थ में पहले मैच में खेलने उतरे थे। हालांकि इस मैच में भी वह उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके। वुड ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में केवल 11 ओवर फेंके थे, जिसमें इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो दिन के भीतर ही करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वुड ने बताया कि उनके बाएं घुटने में दर्द है, जिसके लिए मार्च...